एसएसबी और बीएसएफ मुख्यालय में पौधारोपण

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी फ्रंटियर तथा एसएसबी 41वी वाहिनी के संयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:24 AM (IST)
एसएसबी और बीएसएफ मुख्यालय में पौधारोपण
एसएसबी और बीएसएफ मुख्यालय में पौधारोपण

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी फ्रंटियर तथा एसएसबी 41वी वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम शुभारंभ एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आइजी श्रीकुमार बंदोपाध्याय व डीआइजी थॉमस चाको ने किया। एसएसबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि मुख्यालय में लगभग दो सौ पौधे लगाए गये। इस मौके पर आइजी बंदोपाध्याय ने एसएसबी के जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मानव जीवन में पेड़-पौधों का काफी महत्व है। जीवन के लिए आक्सीजन जरूरी है। यह सभी जानते हैं कि आक्सीजन का मुख्य स्रोत पेड़-पौधे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि एसएसबी सुरक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी पहल कर रही है।

वहीं दूसरी ओर पिछले सप्ताह शुक्रवार को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय कदमतला में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अश्वनी कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि पृथ्वी पर जिस तरह से प्रत्येक दिन पेड़ों की कटाई हो रही है, इससे वृक्षों की काफी कमी हो गई है। पौधों की कटाई से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आने वाले दिनों में मानव जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष से जहां हमें शुद्ध हवा, पानी, भोजन व लकड़ी मिलती हैं, वहीं यह पक्षियों तथा जानवरों का प्राकृतिक स्थल भी है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने की वजह से हमें ज्यादा-ज्यादा से पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर आइजी (चिकित्सा) निर्मल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी