कोरोना ने दी उत्तर बंगाल में दस्तक,बढ़ी सतर्कता

-मरीजों की कुल संख्या बढ़कर बारह -एनबीएमसीएच में ही होगी सैंपल की जांच जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना ने दी उत्तर बंगाल में दस्तक,बढ़ी सतर्कता
कोरोना ने दी उत्तर बंगाल में दस्तक,बढ़ी सतर्कता

-आइसोलेशन वार्ड में दो और संभावित मरीज भर्ती

-एनबीएमसीएच में ही होगी सैंपल की जांच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूरे देश दुनियां में खलबली मचाने के बाद आखिरकार कोरोना वायरस ने उत्तर बंगाल में भी दस्तक दे दी है। एक महिला इस बीमारी से पीड़ित हुई है। महिला की चिकित्सा यहां उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रही थी। जांच के लिए सैंपल कोलकाता के नाइसेड भेजा गया था। जांच रिपोर्ट पोजेटिव है। इसके साथ ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में सतर्कता बढ़ा दी है।

दूसरी ओर शनिवार को कोरोना वायरस को दो और संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है। इस तरह से शनिवार को खबर लिखे जाने तक कुल 12 मरीज एनबीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड के वैकल्पिक आइसोलेशन वार्ड रेसपेरेटरी इंटेसिंग केयर यूनिट (आरआइसीयू) में भर्ती कराया गया है। एनबीएमसीएच के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन मरीजों के जांच के सैंपल नाइसेड कोलकाता नहीं भेजे जा रहे हैं। बताया गया कि सोमवार से एनबीएमसीएच अंतर्गत वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री में जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए सैंपल कोलकाता नहीं भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी