ट्रक चालकों से नया बाजार में छिनतई और मारपीट

सिलीगुड़ी : शहर के नया बाजार में बुधवार की सुबह हरियाणा और उत्तरप्रदेश के दो ट्रक चालकों से छिनतई और मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:12 PM (IST)
ट्रक चालकों से नया बाजार में छिनतई और मारपीट
ट्रक चालकों से नया बाजार में छिनतई और मारपीट

-पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

-सभी आरोपित टीकियापाड़ा के निवासी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर के नया बाजार में बुधवार की सुबह हरियाणा और उत्तरप्रदेश के दो ट्रक चालकों से छिनतई और मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चालकों के यूनियन के नेता भी पहुंचकर पुलिस से मामले के आरोपियों को पकड़ने की माग कर रहे हैं। इस घटना के बाद से ही चालकों और आसपास के अन्य लोगों से मारपीट करने वाले का हुलिया जानकर लगातार छापामारी प्रारंभ किया। देर शाम तीन आरोपितों को टिकियापाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। उसे गुरूवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पकड़े गये तीनों आरोपित नशे के आदि है। तीनों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपितों को पकड़ने का प्रयास जारी है। मारपीट से आहत ट्रक चालक संदीप जाट और सुनील यादव ने कहा कि वे नया बाजार के चंगोइबाला रोड पर पहुंचे थे। उसी समय दो युवक आकर मोबाइल और पैसा छीनकर भागने लगे। उसको पकड़कर सारे सामान वापस ले लिया गया। इसके बाद वे वहां से भाग गए। कुछ देर बाद और युवक आए और हमलोगों के साथ मारपीट की। पत्थर चलाया, जिससे चेहरे पर चोट आई। स्थानीय लोग अपने घरों से देख रहे थे। वे अगर उतर कर उनका विरोध करते तो अपराधी पकड़े जाते। सभी युवक नशे में थे। इस प्रकार की घटना को ऐसे युवक पहले भी अंजाम दे चुके है।

chat bot
आपका साथी