West Bengal Municipal Elections 2020: जादवपुर विश्वविद्यालय मॉडल पर हो बंगाल में निकाय चुनावः जगदीप धनखड़

Jagdeep Dhankhar. राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह जेयू में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक हुआ है उससे हम बहुत खुश हैं। हम चाहते हैं कि उसी मॉडल पर निकाय व पंचायत चुनाव हो।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 07:46 PM (IST)
West Bengal Municipal Elections 2020: जादवपुर विश्वविद्यालय मॉडल पर हो बंगाल में निकाय चुनावः जगदीप धनखड़
West Bengal Municipal Elections 2020: जादवपुर विश्वविद्यालय मॉडल पर हो बंगाल में निकाय चुनावः जगदीप धनखड़

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Jagdeep Dhankhar. पश्चिम बंगाल में अप्रैल के मध्य में कोलकाता नगर निगम सहित 107 नगरपालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले राज्य चुनाव आयुक्त को तलब किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने अब निकाय चुनाव किस मॉडल पर होना चाहिए, इसको लेकर राज्य सरकार को नसीहत दी है।

मंगलवार को बारासात स्थित पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीएसयू) के दीक्षा समारोह में गए राज्यपाल ने हाल में जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र संघ चुनाव के शांतिपूर्वक संपन्न होने की जमकर तारीफ की। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जेयू मॉडल पर ही बंगाल में निकाय व पंचायत चुनाव होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि जिस तरह जेयू में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक हुआ है, उससे हम बहुत खुश हैं। हम चाहते हैं कि उसी मॉडल पर निकाय व पंचायत चुनाव हो।

राज्यपाल ने इस दिन यहां डब्ल्यूबीएसयू के दीक्षा समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने विवि के कुलपति और संकाय सदस्यों के साथ डब्ल्यूबीएसयू के प्रदर्शन में सुधार के तरीके पर चर्चा की। यहां उनके खिलाफ कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। इससे पहले जेयू व कलकत्ता विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षा समारोह में हिस्सा लेने से उन्हें रोक दिया गया था। छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के भारी विरोध के कारण उन्हें समारोह स्थल से वापस लौटना पड़ा था।

गौरतलब है कि राज्यपाल धनखड़ निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को राज्य चुनाव आयुक्त सौरभ कुमार दास के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बंगाल के चुनावी इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले राज्यपाल इसे लेकर राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक करने जा रहे हैं।

निकाय चुनाव को लेकर उलझन में पड़ी बंगाल भाजपा एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भरोसे है। शाह भले अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर न हों, लेकिन पार्टी की चुनावी रणनीति की धुरी में अभी भी वे ही हैं। शाह 29 फरवरी की शाम को कोलकाता पहुंचेंगे और अगले दिन यानी एक मार्च को शहीद मीनार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी जनसभा से वे पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कह सकते हैं। शाह कोलकाता पहुंचते ही बंगाल भाजपा के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ेंः जादवपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावः वामो के गढ़ में एबीवीपी ने पसारे पैर

chat bot
आपका साथी