पहाड़ घूमने गया परिवार हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर गाड़ी के 500 फ़ीट नीचे खाई में गिरने से तीन की मौत

नवमी को पहाड़ी मनोरम छटा का लुफ्त उठाने मिरिक घूमने गया परिवार हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर गाड़ी 500 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई। इस घटना में चालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लोगों का इलाज सिलीगुड़ी के अस्पताल में चल रहा है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 09:06 PM (IST)
पहाड़ घूमने गया परिवार हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर गाड़ी के 500 फ़ीट नीचे खाई में गिरने से तीन की मौत
नवमी को पहाड़ी की मनोरम छटा का लुफ्त उठाने मिरिक घूमने गया परिवार हादसे का शिकार हो गया।

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नवमी को पहाड़ी की मनोरम छटा का लुफ्त उठाने मिरिक घूमने गया परिवार हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर गाड़ी 500 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई। इस घटना में चालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं शिशु समेत तीन लोगों का इलाज सिलीगुड़ी के माटीगाडा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सिलीगुड़ी के माटीगाडा थाना क्षेत्र के शिवमंदिर इलाका निवासी धनंजय घोष उर्फ जय घोष अपने परिवार कर साथ मिरिक घूमने गए थे। वापस लौटते समय पानीघाटा पुलिस चौकी क्षेत्र के गयाबाड़ी इलाके में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 500 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही पानीघाटा चौकी प्रभारी सुप्रकाश सरकार अपनी टीम के साथ गयाबाड़ी पहुंचे औऱ खाई से कुल छह लोगों को बरामद कर रातों-रात सिलीगुड़ी के माटीगाडा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जय घोष, उनकी मां और गाड़ी चालक को मृत घोषित किया।

वहीं उनके एक शिशु, पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृत धनंजय घोष उर्फ जय उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कर्मचारी थे। पानीघाटा चौकी की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी