प्रेस क्लब में ई कचरा डस्टबिन की स्थापना

गंगटोक : शहर के डीपीएच स्थित प्रेस क्लब आफ सिक्किम के कार्यालय में ई-वेस्ट (इलेक्ट्रोनिक कचर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 11:51 PM (IST)
प्रेस क्लब में ई कचरा डस्टबिन की स्थापना
प्रेस क्लब में ई कचरा डस्टबिन की स्थापना

गंगटोक : शहर के डीपीएच स्थित प्रेस क्लब आफ सिक्किम के कार्यालय में ई-वेस्ट (इलेक्ट्रोनिक कचरा)एकत्र करने के लिए विशेष केंद्र का आरंभ किया गया। जहा इलोक्ट्रोनिक कचरों में पुराने मोबाइल, टीवी, रिमोर्ट कंट्रोल, बैटरी आदि शामिल है। प्रेस क्लब में अवस्थित किया गया राज्य का यह पहला ई-वेस्ट ड्राप सेंटर है। गैर सरकारी संस्था करो संभव की मदद से केंद्र की स्थापना की गई है। गुरूवार को उक्त संस्था के पदाधिकारियों ने ई-वेस्ट एकत्रित करने वाला डास्टबिन प्रेस क्लब अध्यक्ष जोसेफ लेप्चा को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी