दैनिक जागरण का 17वां स्थापना दिवस मना

-उत्तर बंगाल व सिक्किम केंद्रित सिलीगुड़ी संस्करण ने पूरे किए 16 साल -पूजन-हवन का आयोजन संस्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 07:58 PM (IST)
दैनिक जागरण का 17वां स्थापना दिवस मना
दैनिक जागरण का 17वां स्थापना दिवस मना

-उत्तर बंगाल व सिक्किम केंद्रित सिलीगुड़ी संस्करण ने पूरे किए 16 साल

-पूजन-हवन का आयोजन, संस्थापकों को दी गई श्रद्धांजलि जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दैनिक जागरण के उत्तर बंगाल व सिक्किम को केंद्रित सिलीगुड़ी संस्करण का 17वां स्थापना दिवस शुक्रवार एक जुलाई को पूरे उत्साह संग मनाया गया। इसे लेकर यहां सेवक रोड के तीन माइल अंतर्गत सालुगाड़ा के जीवनदीप कंप्लेक्स के तृतीय तल पर स्थित दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) कार्यालय में पूजन-हवन का आयोजन किया गया। वहीं, दैनिक जागरण के संस्थापक स्वर्गीय पूर्णचंद गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्वर्गीय नरेंद्र मोहन व पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय योगेंद्र मोहन गुप्त के चित्रपट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के डिप्टी मेयर रंजन सरकार सम्मिलित हुए। उन्होंने देश भर की भांति अहिदीभाषी प्रदेश पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी राष्ट्रभाषा हिदी की पत्रकारिता का अलख जगाने हेतु दैनिक जागरण की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि, दैनिक जागरण ने केवल अपनी जिम्मेदार पत्रकारिता बल्कि विविध रूप में समाज सेवा कार्यो के द्वारा भी अपने सामाजिक सरोकारों को भलाभांति निभाता आ रहा है। यह बड़ी खुशी की बात है कि दैनिक जागरण ने यहां उत्तर बंगाल व सिक्किम को केंद्रित अपने सिलीगुड़ी संस्करण की स्थापना के 16 वर्ष पूरे कर लिए हैं और 17वां स्थापना दिवस मना रहा है। हमारी कामना है कि यह यहां सदियों तक अलख जगाता रहे।

इस उपलक्ष्य में समाज के अन्य कई गणमान्य, दैनिक जागरण के शुभचिंतक सहयोगी, पाठक व अनेक लोग सम्मिलित हुए। दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के महाप्रबंधक शुभाशीष (जय) हलदर व वरिष्ठ समाचार प्रबंधक गोपाल ओझा समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी आगंतुक अतिथियों की आवभगत की। एक-दूसरे को दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के 17वें स्थापना दिवस की बधाई दी व इसे निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखने में तन-मन-धन से समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस स्थापना दिवस में अनेक लोग सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी