महीने भर के अंदर दूसरी बार चोरों ने बोला धावा

रहस्यमय -चंपासारी के एक कपड़ा दुकान में हुई चोरी -नगद लाख रुपये और कुछ कपड़े पर किय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 07:02 PM (IST)
महीने भर के अंदर दूसरी बार चोरों ने बोला धावा
महीने भर के अंदर दूसरी बार चोरों ने बोला धावा

रहस्यमय

-चंपासारी के एक कपड़ा दुकान में हुई चोरी

-नगद लाख रुपये और कुछ कपड़े पर किया हाथ साफ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पहला मामला सुलझा नहीं कि कपड़े के एक दुकान में चोरी की दूसरी घटना हो गई। महीने भर में एक ही दुकान में दोबारा चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में है। बीते रविवार की देर रात चंपासारी बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बीते एक महीने में इसी दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है। दुकान मालिक ने प्रधान नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

सोमवार की सुबह दुकान का शटर खोलते ही मालिक दंग रह गया। दुकान के भीतर का सारा सामान उथल-पुथल था। कैश बॉक्स से करीब लाख रुपए गायब थे। चोर दुकान के छत वाली टीन को काटकर अंदर आया और माल समेट कर वापस उसी रास्ते से फरार भी हो गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

क्या कहना है दुकान मालिक का

दुकान मालिक दीपक प्रसाद ने बताया कि उनके दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है। बीते 17 अक्टूबर को भी इसी तर्ज पर दुकान में चोरी हुई थी। उस मामले में अभी तक पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई। फिर से रविवार की रात चोर ने टीन काटकर नगद और कपड़ा लेकर फरार हो गए। घटना की शिकायत दर्ज कराने के साथ रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग दुकानदार ने की। घटना की जांच में पहुंची प्रधान नगर थाना पुलिस ने दुकान की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया है।

रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

इस घटना से चंपासारी बाजार के व्यापारी वर्ग ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की एक पेट्रोलिंग वैन चंपासारी मोड़ पर खड़ी रहती है। लेकिन इसके बाद भी दुकानों में चोरी की घटना लगातार जारी है। व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि रात के समय पुलिस को चंपासारी और प्रधान नगर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी