आज नहाय खाय के साथ छठ व्रत शुरू,बाजारों में भीड़

-पूजन सामग्रियों की कीमत आसमान पर -सूप-दउरा और नारियल ने तोड़ा रिकार्ड जागरण संवाददात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:36 PM (IST)
आज नहाय खाय के साथ छठ व्रत शुरू,बाजारों में भीड़
आज नहाय खाय के साथ छठ व्रत शुरू,बाजारों में भीड़

-पूजन सामग्रियों की कीमत आसमान पर

-सूप-दउरा और नारियल ने तोड़ा रिकार्ड जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नहाय खाय के साथ कल बृहस्पतिवार से से छठ व्रत की शुरूआत हो जाएगी। पूजन सामग्री खरीदने के लिए सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में भीड़ देखी जा सकती है। इसी कड़ी के तहत सूप और दउरा से बाजार सजा हुआ नजर आया। इनकी खरीदारी शुरू हो चुकी है। हांलाकि पूजन सामग्रियों की कीतम आसमान पर है। खास कर सूप दउरा और नारियल ने तो महंगाई का रिकार्ड तोड़ दिया है। छठ पूजा पर सूप और दउरा की कीमत काफी बढ़ी हुई नजर आई। सूप की कीमत 70 से 80 रुपये है। वहीं बड़े दउरा की कीमत 250 रुपये और छोटे दउरा की कीमत 180 रुपये है। केला कांदी की कीमत साढे़ पांच सौ रुपये बताई गई। सुथनी 40 रुपये प्रति किलो, अदरख पांच रुपये पीस, हल्दी पांच रुपये पीस, ईख 25 से 30 रुपये , सेब 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं। नारियल को पचास से साठ रुपये में बिकते देखा गया। संतरा, शरीफा, पानी सिंघाड़ा से भी बाजार सजा हुआ है। श्रद्धालुओं का कहना है कि फल आदि की खरीदारी एक-दो दिनों बाद करेंगे ताकि ताजे फल खरीद सकें। वहीं दुकानदारों का कहना है कि एक-दो दिन बाद तो पल भर की फुर्सत भी नहीं मिलेगी। इस समय काफी सामग्री बाजार में आ चुकी है, काफी आनी बाकी है। वहीं सूप और दउरा की बिक्री करने वालों का कहना है कि छठ पूजा को लेकर इनकी मांग आज भी बरकरार है। आज भी श्रद्धालु इन्हें खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए काफी समय पहले से ही सूप, दउरा बनाने में लग जाते हैं। ताकि समय पर श्रद्धालुओं की मांग पूरा कर सकें। इनको बनाने में पूरा परिवार जुट जाता है। इसी समय तो खूब मांग होती है।

chat bot
आपका साथी