पंचायत चुनाव की जंग लड़ेगी मांग समिति

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिले की मांग को लेकर चली मुहिम का नेतृत्व करने वाली 'कालिम्प

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:10 PM (IST)
पंचायत चुनाव की जंग लड़ेगी मांग समिति

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिले की मांग को लेकर चली मुहिम का नेतृत्व करने वाली 'कालिम्पोंग जिला मांग समिति' की सफलता से उत्साहित जाप ने अब पर्वतीय क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मांग को लेकर भी मांग समिति बना दी है। शहर के एक होटल में शुक्रवार को जाप के आह्वान पर हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए माकपा की आंचलिक समिति के सचिव तारा सुन्दास ने कहा कि पंचायत चुनाव की जंग मांग समिति लड़ेगी। बैठक में 'पंचायत चुनाव मांग समिति' के गठन पर सभी दलों एवं नेताओं ने सहमति जताई।

उन्होंने कहा कि बैठक में पंचायत चुनाव की मांग को लेकर व्यापक विचार-विमर्श के बाद सामूहिक रूप से आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत तीन मई को दार्जिलिंग में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा एवं पंचायत चुनाव जल्द कराए जाने की मांग की जाएगी। सुन्दास ने कहा कि जीटीए के मुख्य सचिव को भी ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र में सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा व राज्य सरकार एवं दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलूवालिया से जीटीए समझौते के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए संविधान में आवश्यक संशोधन कराने की मांग की जाएगी। वहीं, जाप के महासचिव नयन प्रधान ने अभागोली के लक्ष्मण प्रधान एवं स्वयं को मांग समिति का संयोजक मनोनित किए जाने की जानकारी दी व कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लागू करने में सुविधा, असुविधा पर मंथन के लिए संगोष्ठी आयोजित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि बैठक में गोराकां के प्रतिनिधि नहीं पहुंच सके, लेकिन पार्टी का लिखित समर्थन प्राप्त है। गोरामुमो ने प्रतिनिधि भेजने का आश्वासन दिया था, लेकिन पता नहीं क्यों कोई नहीं आया। हिल्स तृणमूल कांग्रेस की खंड दो समिति के अध्यक्ष छिरिंग शेर्पा ने भी इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में जाप अध्यक्ष डॉ. हर्क बहादुर छेत्री व अन्य नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी