पानीघाटा बागान खुलवाने को अनशन

संवाद सूत्र, मिरिक : लगभग दो माह से बंद चल रहे पानीघाटा चाय बागान के श्रमिकों का धैर्य अब जवाब दे गय

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 01:56 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 01:56 PM (IST)
पानीघाटा बागान खुलवाने को अनशन

संवाद सूत्र, मिरिक : लगभग दो माह से बंद चल रहे पानीघाटा चाय बागान के श्रमिकों का धैर्य अब जवाब दे गया है। मोर्चा समर्थित ट्रेड यूनियन दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के बैनर तले बागान श्रमिकों ने शनिवार को धरना शुरू किया था। जो दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिसमें यूनियन की पानीघाटा शाखा के अध्यक्ष अंबर गुरुंग, मनोज शंकर, राकेश सिंचिउरी, अंबर तमांग, विकास प्रधान, ंअंजुलियस मिंज आदि ने भी सहभागिता की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 10 अक्टूबर से बंद चल रहे बागान के श्रमिकों को न तो बोनस मिला, ना ही राशन। जिसके कारण आज धरना-प्रदर्शन को विवश होना पड़ रहा है। साथ ही बागान मालिकों एवं राज्य सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से सोमवार को क्रमिक अनशन शुरू करने की भी घोषणा की।

chat bot
आपका साथी