18 वर्ष से कम उम्र में न करें विवाह

By Edited By: Publish:Sun, 27 Oct 2013 02:43 AM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2013 02:45 AM (IST)
18 वर्ष से कम उम्र में न करें विवाह

सिलीगुड़ी, हमारे संवाददाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्राओं को नसीहत दी कि वे 18 साल से कम उम्र में किसी भी हालत में विवाह न करें।

वह शनिवार को यहां शिवमंदिर के निकट अठारोखाई मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्राओं की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करेगी और इसमें किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ेगी। छात्राओं को रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह आत्मनिर्भर हो सकें।

जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख कर गदगद नजर आ रहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता की खुशी ही उनकी खुशी है। उन्होंने लोगों को हमेशा अपने व अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहने की सीख दी। इसी क्रम में राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से तमाम परियोजनाएं शुरू की गई हैं। अगले छह महीने में इस क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर अब राजनीतिक पर्यवेक्षके यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि अगले वर्ष होने वाले सिलीगुड़ी महकमा के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस अन्य पार्टियों का सफाया कर देगी। भींड़ का आलम यह था कि जो लोग मैदान में नहीं पहुंच पाए वे सड़क के किनारे खड़े होकर दीदी का भाषण सुन रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी