बीएसएफ की गोली से बांग्लादेशी तस्कर घायल

संवाद सूत्र, बालुरघाट : तस्करी में बाधा देने पर तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला करना श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 07:52 PM (IST)
बीएसएफ की गोली से बांग्लादेशी तस्कर घायल
बीएसएफ की गोली से बांग्लादेशी तस्कर घायल

संवाद सूत्र, बालुरघाट : तस्करी में बाधा देने पर तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवानों ने भी तस्करों पर गोलियां चलाई, जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया। घायल का नाम मोहम्मद जाहिर(25) बताया गया है। उसे बालुरघाट के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बुधवार देर रात को तपन थाना के काटराईल इलाके में घटित हुई।

बीएसएफ के जवानों ने बताया कि बुधवार रात को काटराईल के सीमवर्ती क्षेत्र से बांग्लादेशी तस्कर गाय की तस्करी कर रहे थे। तस्करी होता देखकर बीएसएफ के 122 नंबर बटालियन ने तस्करों को रोका। लेकिन तस्करों ने जवानों पर हंसुआ व हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। मजबूरी में बीएसएफ जवान को गोली चलानी पड़ी। इसे लेकर बीजीबी के साथ बीएसएफ के जवानों के बीच एक फ्लैग मीटिंग होने की बात है। तपन थाना की पुलिस व बीएसएफ के जवान पूरे मामले की छानबीन कर रहे है।

chat bot
आपका साथी