साइबर हैकिंग का शिकार हुआ दक्षिण दिनाजपुर का बिजली विभाग

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : विश्व का बड़ा साइबर हमले का शिकार अब बंगाल भी होने लगा है। सोमवार को राज्य क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 May 2017 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 15 May 2017 08:59 PM (IST)
साइबर हैकिंग का शिकार हुआ दक्षिण दिनाजपुर का बिजली विभाग
साइबर हैकिंग का शिकार हुआ दक्षिण दिनाजपुर का बिजली विभाग

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : विश्व का बड़ा साइबर हमले का शिकार अब बंगाल भी होने लगा है। सोमवार को राज्य के दक्षिण दिनाजपुर जिले में साइबर हैकिंग की घटना सामने आई। आईटी के शब्दों में बिजली विभाग रेनसमवेयर का शिकार हुआ। बालुरघाट डिविजन का बिजली आपूर्ति कार्यालय कम्प्यूटर साइबर क्राइम का शिकार हुआ। इससे बिजली विभाग के दस्तावेज के लिए खतरा पैदा हो गया है। पश्चिम बंगाल का सरकारी वेबसाइट यह पहली बार रेनसेवेयर का शिकार हुआ। इस वजह से विभाग के सभी कम्प्यूटर काम करना बंद कर दिया है। विभाग के आईटी विभाग के डिविजनल इंजीनियर मदन कामत ने बताया कि कम्प्यूटर ओपन करते ही यह बात सामने आई। फाइल खोलते समय यह घटना हो रही है। ओपन होते ही मैलवेयर इंस्टाल हो रहा है। इसके बाद कम्प्यूटर काम करना बंद कर दे रहा है। साथ ही इसके लिए 300 अमेरिकी डॉलर, इंटरनेट पेमेंट के लिए विशेष मुद्रा बिटकायन मांगा जा रहा है, यानी इससे बचने के लिए पैसे डालो। भारत व पश्चिम बंगाल के इस तरह के साइबर हैकिंग से सरकार किस तरह निपटती है अब यह देखना है।

chat bot
आपका साथी