बाइक चोर सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- संवादसूत्र, बालुरघाट : मोटरसाइकिल चोर सरगना की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस को अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Mar 2017 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Mar 2017 08:29 PM (IST)
बाइक चोर सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइक चोर सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-

संवादसूत्र, बालुरघाट : मोटरसाइकिल चोर सरगना की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस को अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के बारे में जानकारी मिलने से जोरदार तलाशी अभियान शुरू हो गया है। चोरी हुए बाइकों को हिली के सीमांत इलाके से पार करके बांग्लादेश भेजा जाता है। दक्षिण दिनाजपुर जिले में बाइक चोर पहले से ही सक्रिय है। मालदा जिले के साथ उत्तर दिनाजपुर जिले में बाइक चोरी की घटना के सुराग मिले है। इस बार बाइक चोर के एक सरगना की गिरफ्तारी के बाद से उससे पुलिस को काफी तथ्य मिले है।

दक्षिण दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि इससे पहले भी हिली थाने के विभिन्न इलाके से चोरी हुए मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है। जो पकड़े गए है कि उनके दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली व अन्य जिलो के बाइक चोर शामिल है। लगातार इस प्रकार की घटना से पुलिस सजग है। बुधवार रात को भी हिली सीमांत इलाके में विशेष अभियान चलाया गया। जहां पर दो चोरी हुई बाइक के साथ मासूद मंडल नाकक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मासूद हिली के बालूपाड़ा इलाके का एक बड़ा बाइक तस्कर है। उससे पूछताछ के दौरान चार लोगों के नाम मिले है। सीमांत इलाके में कांटा तार बेड़ा को काटकर व बीएसएफ की आंखों में धूल झोंककर ये लोग चोरी हुए मोटरसाइकिल को सीमा के उसपार पहुंचाते है। जिससे उन्हें काफी रुपये मिलते है।

chat bot
आपका साथी