बीएसएनएल सेवा के विकास को बैठक

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : बीएसएनएल की बदतर सेवा के विकास के उद्देश्य से वेस्ट बेंगल टेलीकॉम सर्कल के

By Edited By: Publish:Tue, 14 Feb 2017 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 14 Feb 2017 05:46 PM (IST)
बीएसएनएल सेवा के विकास को बैठक
बीएसएनएल सेवा के विकास को बैठक

संवाद सहयोगी, बालुरघाट : बीएसएनएल की बदतर सेवा के विकास के उद्देश्य से वेस्ट बेंगल टेलीकॉम सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर रवींन्द्रनाथ झा ने सोमवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने सभी निजी इंटरनेट सेवा को पछाड़ने के लिए बीएसएनएल की अगली योजना को सामने रखा। साथ ही कई परियोजनाओं की घोषणा की। बालुरघाट सर्किट हाउस में रायगंज एसएस के टीडीएम रविकुमार, बालुरघाट शाखा के टेलीकॉम अधिकारी नितीन्द्र नाथ सरकार एवं अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद चीफ जनरल मैनेजर रवींद्रनाथ झा ने बताया कि उत्तर दिनाजपुर एवं दक्षिणदिनाजपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अब से भारत नेट नाम से 10 एमबीपीएस ब्राडबैंड परिसेवा चालू की जाएगी। इसमें पंचायतों के कार्य में गति आएगी। इसके अलावा जेलों में 4 एबबीपीएस स्पीड का ब्राडबैंड दिया जाएगा, ताकि अदालत पहुंच नहीं पाने वाले बंदियों की बीडीओ कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई चल सके। जहां इतने दिनों तक नेटवर्क नहीं था वहां भी परिसेवा को जोरदार किया जा रहा है। शहर में वर्तमान स्पीड को 2.5 एमबीपीएस से बढ़ा कर 5 एमबीपीएस किया जा रहा है। सभी कार्य लगभग पूरे कर लिए गये हैं। मालदा से बालुरघाट तक ऑप्टिक फाइवर का तार लगाये जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी