तृणमूल को टाटा कहकर दिल्ली रवाना हुए बाघी विधायक मिहिर गोस्वामी

कैचवर्ड बगावत -भाजपा सांसद निशिथ प्रामाणिक के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए तृणमूल विधायक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:40 PM (IST)
तृणमूल को टाटा कहकर दिल्ली रवाना हुए बाघी विधायक मिहिर गोस्वामी
तृणमूल को टाटा कहकर दिल्ली रवाना हुए बाघी विधायक मिहिर गोस्वामी

कैचवर्ड : बगावत

-भाजपा सांसद निशिथ प्रामाणिक के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी

-बार-बार मुझे पार्टी में अपमानित किया गया, मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर उन्होंने कुछ नहीं किया: मिहिर गोस्वामी

-सोशल मीडिया पर पार्टी छोड़ने का किया ऐलान

संवाद सूत्र,दिनहाटा: तृणमूल से अपना नाता तोड़कर शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए तृणमूल कांग्रेस के बाघी विधायक मिहिर गोस्वामी। पिछले एक महीने से उन्हें मनाने के लिए उनके घर पर नेताओं को जमावड़ा लगता था। लेकिन उन्होंने भाजपा में जाने का 100 फीसदी मन बना लिया है। दिल्ली में केंद्रीय नेता व पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय के हाथों पार्टी का झंडा थाम सकते थें। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने टाइम लाइन पर लिया है-'तृणमूल अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही..इस पार्टी में हम जैसो के लिए जगह व सम्मान नहीं है..इसलिए आज से मेरा तृणमूल से नाता टूट गया।' वें शुक्रवार को भाजपा सांसद निशिथ प्रामाणिक के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से तृणमूल के खिलाफ वें बगावत की मूड में दिख रहें थे। आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पार्टी छोड़ने की घोषणा की। लेकिन पत्रकारों को पार्टी छोड़ने के विषय में कुछ नहीं कहा। भाजपा या दूसरे किसी पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, इस विषय पर भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी। सोशल मीडिया के अपने टाइम लाइन पर मिहिर गोस्वामी ने आगे लिखा कि आज धैर्य की सारी सीमा को पार करने का अनुभव कर रहा हूं। 22 साल पहले इस पार्टी में शामिल हुआ था। मैं तृणमूल से सभी संबंध तोड़ना चाहता हूं। आशा करता हूं में पुराने साथी मुझे समझने का प्रयास करेंगे। मैं पार्टी में कई बार अपमानित हुआ हूं। इस विषय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बार-बार कहने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा।

कैप्शन :भाजपा सांसद निशिथ प्रामाणिक के साथ तृणमूल विधायक मिहिर गोस्वामी

chat bot
आपका साथी