पोस्ट ऑफिस में बनाया जा रहा है सेनिटाइजर

कैचवर्ड प्रयोग -कोरोना से बचने के लिए हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है आर के सिन्हा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:17 AM (IST)
पोस्ट ऑफिस में बनाया जा रहा है सेनिटाइजर
पोस्ट ऑफिस में बनाया जा रहा है सेनिटाइजर

कैचवर्ड : प्रयोग

-कोरोना से बचने के लिए हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग जरूरी है : आर के सिन्हा

-कूचबिहार पोस्ट आफिस से दो जिलों के डाक घरों को होती है सेनिटाइजर की आपूर्ति

संवाद सूत्र,कूचबिहार : अब तक लोग पोस्ट ऑफिस से मनी आर्डर, चिट्टी पत्री, टिकट आदि कार्य के लिए डाककर्मियों को देखे होंगे। लेकिन कोरोना काल में स्थिति थोड़ी बदल गयी है। कूचबिहार के पोस्ट ऑफिस में डाककर्मी हैंड सेनिटाइजर भी खुद से तैयार कर रहें है। गौरतलब है कि कूचबिहार पोस्ट ऑफिस में दो जिलों के लिए सेनिटाइजर बन रहा है। कूचबिहार व अलीपुरद्वार दो जिले है। पोस्ट ऑफिस में उपभोक्ताओं व अधिकारियों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगुली से दबाना पड़ता है। उपभोक्ताओं को सेनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य है। अधिक जरूरत को देखते हुए पोस्ट ऑफिस में ही हैंड सेनिटाइजर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया। कूचबिहार डिविजन में 313 ब्रांच पोस्ट ऑफिस व 49 डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस के कर्मियों व ग्रामीण डाक सेवक कर्मियों के लिए सेनिटाइजर बनाया जा रहा है।

कूचबिहार डिविजन के अधिकारी आर के सिन्हा ने बताया कि कोरोना से मुकाबला के लिए हैंड सेनिटाइजर बहुत जरूरी है। पोस्ट ऑफिस में आने वाले सभी ग्राहकों को हम हैंड सेनिटाइज्ड करने के लिए देते है। यहां से सेनिटाइजर कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिला में दिया जाता है।

कैप्शन : सेनिटाइजर तैयार करते डाककर्मी

chat bot
आपका साथी