शव पर राजनीति, जांच शुरू

मंगलवार सुबह शहर के डावागुड़ी कठहलतला इलाका स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव मिलने को लेकर कूचबिहार में राजनीतिक तनाव। भाजपा व तृणमूल ने एक-दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:45 AM (IST)
शव पर राजनीति, जांच शुरू
शव पर राजनीति, जांच शुरू

संवाद सूत्र, कूचबिहार: मंगलवार सुबह शहर के डावागुड़ी कठहलतला इलाका स्थित तालाब से एक व्यक्ति का शव मिलने को लेकर राजनीतिक तनाव व्याप्त है। मृतक की शिनाख्त तूफानगंज के भेलाकोपा निवासी 30 वर्षीय आनंद पाल के रूप में की गई है। तालाब में शव की सूचना पाकर कूचबिहार कोतवाली की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, शव के गले में धारदार हथियार से आघात के निशान है। शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए। घटनास्थल से एक बाइक बरामद हुई है। घटना हत्या की होने की आशंका पुलिस ने जताई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के बड़े भाई गोविंद पाल ने कहा कि उनका छोटा भाई पहले तृणमूल के कार्यकर्ता थे, बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन तृणमूल मृतक को अपना पार्टी कार्यकर्ता बता रही है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा रही है। कूचबिहार जिला भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव एनामुल हक ने कहा कि सोमवार रात को मोहल्ले में पिकनिक का आयोजन किया गया था। पिकनिक से आनंद और घर नहीं लौटा। उसी रात को उसकी हत्या कर दी गई होगी। मंगलवार सुबह आनंद के घर से तीन किलोमीटर दूर एक तालाब से उसका गला कटा शव बरामद किया गया। उन्होंने हत्यारा की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की मांग की। दूसरी ओर, उत्तर बंगाल विकास मंत्री तथा कूचबिहार जिला तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी के कार्यकर्ता आनंद पाल की हत्या कर दी हैं। आनंद का गला काट कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया।

chat bot
आपका साथी