मयनागुड़ी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए परिवार के लोगों से मिले पूर्व मंत्री

संवादसूत्र कूचबिहार मयनागुड़ी के दोमहनी में विकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के ट्रेन दुर्घटना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 07:14 PM (IST)
मयनागुड़ी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए परिवार के लोगों से मिले पूर्व मंत्री
मयनागुड़ी ट्रेन दुर्घटना में मारे गए परिवार के लोगों से मिले पूर्व मंत्री

संवादसूत्र, कूचबिहार : मयनागुड़ी के दोमहनी में विकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के ट्रेन दुर्घटना में मारे गए मृत सुभाष राय के परिवारवालों से तृणमूल राज्य के उपाध्यक्ष तथा उत्तर बंग विकास परिषद के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार के लोगों को हर तरह के मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कृषक संगठन के जिलाध्यक्ष तथा कूचबिहार एक पंचायत समिति के लोक निर्माण विभाग के कार्याध्यक्ष खोखन मियां, आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष परिमल बर्मन, कूचबिहार जिला महिला सभानेत्री सुचिस्मिता देवशर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस मौके पर तृणमूल राज्य के उपाध्यक्ष तथा उत्तर बंग विकास परिषद के चेयरमैन रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि ट्रेनों के बोगी काफी खराब थे। वही इंजन की हालत काफी बुरी थी। ट्रेन में केंद्र सरकार किसी प्रकार की निवेश नहीं करके, केवल पैसे वसूल रही है। दुर्घटना में मृत परिवार के लोगों के पास हमलोग खड़े है। प्राथमिक रूप से कुछ मदद कर रहे है। भविष्य में आगे भी मदद जारी रहेगा।

तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष परिमल बर्मन ने कहा कि कूचबिहार जिले में कई लोग इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए है। उन परिवारों के साथ हमलोगों की सहानुभूति है। तृणमूल कृषक संगठन के जिलाध्यक्ष खोखन मियां ने कहा कि इस दर्दनाक ट्रेन हादसे को भुलाया नहीं जा सकता है। उस परिवार को हर संभव मदद का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि गत गुरूवार शाम को बिकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन मयनागुड़ी के दोमहनी के पास भयावह रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें कूचबिहार जिले के पांच लोग शामिल है। इसमें घोक्साडांगा इलाके के रंजीत बर्मन, पुंडीबाड़ी थाना के पातलाखावा के निवासी मंगल ओरांव, कूचबिहार दो नंबर ब्लाक के मधुपुर कालपानी इलाके के निवासी सम्राट कार्जी, कूचबिहार एक नंबर ब्लाक के चांदामारी इलाके के चिरंजीत बर्मन एवं सुभाष राय शामिल है। प्रत्येक की बॉडी को जलपाईगुड़ी से उनके घर पहुंचा दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार हो गया है।

chat bot
आपका साथी