दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाने सहित अन्य मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन

संवादसूत्र दिनहाटा सरकारी आदेशानुसार हर सप्ताह में एक दिन दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाने सहित अन्य मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन
दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाने सहित अन्य मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन

संवादसूत्र, दिनहाटा : सरकारी आदेशानुसार हर सप्ताह में एक दिन दिव्यांगों के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाने, हो रही परेशानी को बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिम बंग राज्य दिव्यांग सम्मिलनी ने महकमा शासक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संगठन के दिनहाटा महकमा कमेटी की ओर से शंभू चटर्जी, जीवन कृष्ण देवनाथ, परितोष सरकार सहित कुछ लोगों का एक प्रतिनिधि दल महकमा शासक से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

संगठन के सदस्यों का कहना है कि दिनहाटा महकमा शासक कार्यालय में कुछ समय पहले ही मेडिकल बोर्ड बैठता था। लेकिन गत अक्टूबर महीने से इस बोर्ड के स्थानान्तरित होने से दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार की परेशानी हो रही है। दिनहाटा महकमा अस्पताल में हड्डी के डाक्टर नहीं होने से अधिकांश दिव्यांग परेशान होकर अस्पताल को छोड़ चुके है।

संगठन के राज्य नेता शंभू चटर्जी ने कहा कि दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड सरकारी नियमानूसार करने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दिन महकमा शासक अनसार अहमद ने कहा कि संगठन की मांगों पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी