वोटर कार्ड व राशन कार्ड में नाम अलग होने से गृहवधू ने की आत्महत्या

-सोमवार रात को दस्तावेज को लेकर हुआ था विवाद -दस्तावेज में पति का सरनेम भी गलत था संवाद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:39 AM (IST)
वोटर कार्ड व राशन कार्ड में नाम अलग होने से गृहवधू ने की आत्महत्या
वोटर कार्ड व राशन कार्ड में नाम अलग होने से गृहवधू ने की आत्महत्या

-सोमवार रात को दस्तावेज को लेकर हुआ था विवाद

-दस्तावेज में पति का सरनेम भी गलत था

संवाद सूत्र, कूचबिहार : वोटर कार्ड व आधार कार्ड में अलग-अलग नाम होने से परेशान महिला अरजीना खातून(26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आधार कार्ड में उसका नाम आरजीना खातून बीबी था और वोटर कार्ड में आरजीना था। मृतक के परिजनों ने बताया कि एनआरसी के आतंक से अरजीना ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को कोतवाली थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के भाई नाजीर हुसैन ने बताया कि एनआरसी को लेकर मेरी दीदी काफी परेशान थी। वह पिछले कई दिनों से अंचल ऑफिस जा रही थी। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। सोमवार रात को इसे लेकर पति के साथ झगड़ा भी हुआ। मंगलवार की सुबह उसका झूलता हुआ शव बरामद हुआ। सूत्रों से पता चला कि केवल मृतका का नाम ही नहीं, दस्तावेज में उसका पति का नाम भी अलग -अलग था।अरजीना के पति का नाम अनवर मियां है। लेकिन वोटर कार्ड में अनवर हुसैन है।

कैप्शन : मृतका का वोटर कार्ड

chat bot
आपका साथी