छात्र नेता माजिद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

-सड़क के दोनों किनारे मानव बंधन बनाकार छात्रों ने जताया विरोध संवाद सूत्र, कूचबिहार : क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 08:48 PM (IST)
छात्र नेता माजिद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
छात्र नेता माजिद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

-सड़क के दोनों किनारे मानव बंधन बनाकार छात्रों ने जताया विरोध

संवाद सूत्र, कूचबिहार : कूचबिहार कॉलेज के छात्र नेता माजिद हत्याकांड के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद की ओर से मानव बंधन बनाकर विरोध जताया गया। गौरतलब है कि इस घटना के एक माह बीत जाने के बाद सात में से केवल दो आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया। कॉलेज के छात्रों ने शहर के विभिन्न इलाके में आरोपियों को पोस्टर लगाकर गिरफ्तार करने की मांग रखी है। मृतक छात्र नेता के भाई साजिद अंसारी ने बताया कि कि मेरे बकसूर भाई को गोलियों से छल्ली करने वाले हत्यारे को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस संबंध में कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच में जुट गए है। हम शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करेंगे। बतादें कि आज से ठीक एक माह पहले कूचबिहार कॉलेज में तृणमूल पार्षद शुभजीत कुंडू के समर्थक कॉलेज कैंपस में घुसकर छात्र नेता को धमकी दी थी। उनकी मांग थी कि उनके समर्थित छात्र नेता को महासचिव बनाया जाए। कॉलेज में घुसकर हंगामा करने पर माजिद अंसारी ने विरोध किया था। कॉलेज के पास माजिद को गोली मार दी गयी। 12 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए माजिद ने सिलीगुडी के एक नर्सिग होम में दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे कूचबिहार में लगातार आंदोलन का दौर शुरू हो गया। पुलिस ने केवल मोहम्मद कलीम और जामिरूल हक को ही गिरफ्तार किया है।

कैप्शन : मानव बंधन बनाकर आंदोलन करते तृणमूल छात्र परिषद के समर्थक

chat bot
आपका साथी