सरकारी जमीन दखल करने को लेकर उत्तेजना

संवादसूत्र, चेंगड़ाबांधा : राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध तरीके से सरकारी जमीन दखल करने की घटना कोई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 06:11 PM (IST)
सरकारी जमीन दखल करने को लेकर उत्तेजना
सरकारी जमीन दखल करने को लेकर उत्तेजना

संवादसूत्र, चेंगड़ाबांधा : राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध तरीके से सरकारी जमीन दखल करने की घटना कोई नई बात नहीं है। कूचबिहार जिले के मेखलीगंज ब्लाक के जमालदह बाजार में एक बार फिर सरकारी जमीन को दखल करने का प्रयास किया गया। गुरूवार सुबह को जब स्थानीय लोगों ने देखा कि बाजार के सब्जी हाट में प्रवेश के दौरान एक खाली जमीन पर किसी ने सीमेंट व बांस के खंभे से जगह को घेरकर रखा है। इसे लेकर बाजार में सनसनी फैल गई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन की दी गई। घटना की खबर मिलते ही मेखलीगंज ब्लाक के बीडीओ विरुपाक्ष मित्र घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के अधीन जमालदह हाट की अवैध दखल को खाली कर दिया गया है। इसे लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है। पुलिस ने बताया कि जगह को खाली करा दिया गया है। आखिरकार किसने उस जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का प्रयास किया। उसके बारे में छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी