शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार : मलय

रेलपार शिक्षा लोगों का मौलिक अधिकार है इस पर सब का बराबरी का हक है। चाहे वह गर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 08:11 PM (IST)
शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार : मलय
शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार : मलय

रेलपार : शिक्षा लोगों का मौलिक अधिकार है, इस पर सब का बराबरी का हक है। चाहे वह गरीब हो या अमीर सभी को शिक्षा मिलनी चाहिए, तभी हमारा देश, राज्य, हमारे घर परिवारों में खुशहाली आएगी। उक्त बातें आसनसोल उत्तर विधानसभा के विधायक सह राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने शनिवार की देर शाम रेलपार धधका केएसटीपी कॉलोनी में छात्रों के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। कार्यक्रम का आयोजन केएसटीपी वेलफेयर सोसाइटी ने किया था। मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा के विकास में काफी कुछ किया है। नए स्कूल खोले हैं, कई कॉलेज तथा विवि की स्थापना की है। वर्ष माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक के 35 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा काजी नजरूल इस्लाम विवि की एम कॉम की छात्रा किरण गुप्ता को अकाउंट फाइनेंस में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। छात्रों को मोमेंटो, पेन, आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सोसाइटी के खुर्शीद गनी, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सैय्यद अफरोज, तृकां की महिला नेत्री फंसाबी आलिया,जिला सचिव सगीर आलम कादरी, अल्पसंख्यक सेल के जिला महासचिव शकील अहमद, आसनसोल नगर निगम की पूर्व उपमेयर तबस्सुम आरा आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी