रेलपार इलाके को निगम करवा रहा जीवाणु मुक्त

रेलपार आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इलाके में जीव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 04:57 PM (IST)
रेलपार इलाके को निगम करवा रहा जीवाणु मुक्त
रेलपार इलाके को निगम करवा रहा जीवाणु मुक्त

रेलपार : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इलाके में जीवाणु मुक्त करने का काम शुरू किया गया है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। रेलपार के राम कृष्ण डंगाल में निगम कर्मियों ने सभी मुहल्लों में जाकर जीवाणु मुक्त करने का काम किया। राम कृष्णा डंगाल में अब तक दो लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है। पार्षद दीपक साव ने कहा कि इलाके में सावधानी व सतर्कता के तहत जीवाणु मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि लोगों का डर कम हो। क्षेत्र के हर गली, हर चौराहों, हर मोहल्ले तथा लोगों के घरों के दरवाजों, खिड़की आदि जगहों को भी जीवाणु मुक्त किया जा रहा है। वहीं पंजाबी मोहल्ला, रूपकथा सिनेमा, सिधी पाड़ा, धधका मोड़ और इसके आसपास के इलाकों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी