वेतन वृद्धि के लिए चनचनी कोलियरी में ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

उखड़ा ईसीएल बंकोला क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर चनचनी कोलियरी अभिकर्ता कार्यालय के समक्ष ठेका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 12:19 AM (IST)
वेतन वृद्धि के लिए चनचनी कोलियरी में ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन
वेतन वृद्धि के लिए चनचनी कोलियरी में ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

उखड़ा : ईसीएल बंकोला क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर चनचनी कोलियरी अभिकर्ता कार्यालय के समक्ष ठेका श्रमिकों द्वारा वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व श्रमिक नेता सोमनाथ चटर्जी ने किया। उन्होंने कहा कि ईसीएल में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के लिए विगत कई दिनों से चल रहे आंदोलन के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि हाई पावर कमेटी द्वारा ठेका श्रमिकों को रोजाना 930 रुपया हाजिरी देने की बात कही गई है। हमलोग आज ठेका श्रमिकों को कम से कम तत्काल 640 रुपया हाजिरी की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि एवं मूलभूत सुविधा के लिए आंदोलन किया गया था। उसमें श्यामसुंदरपुर कोलियरी के अभिकर्ता एवं प्रबंधक के अलावा तृकां नेता सुजीत मुखर्जी, सोमनाथ चटर्जी की मौजूदगी में हाई पावर कमेटी द्वारा तय मजदूरी देने पर सहमति बनी थी। लेकिन श्रमिकों को इसका लाभ अब तक नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी