चित्तरंजन रेल कारखाना ने 100वां रेल इंजन देश को किया समर्पित

आसनसोल भारतीय रेलवे की सहयोगी उत्पादन इकाई चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) ने कोि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 07:05 PM (IST)
चित्तरंजन रेल कारखाना ने 100वां रेल इंजन देश को किया समर्पित
चित्तरंजन रेल कारखाना ने 100वां रेल इंजन देश को किया समर्पित

आसनसोल : भारतीय रेलवे की सहयोगी उत्पादन इकाई चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) ने कोविड-19 काल में तमाम सुरक्षित नियमों का पालन करते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 100वां विद्युत रेल इंजन का उत्पादन करने में सफलता हासिल किया है। चिरेका द्वारा उत्पादित 100वां रेल इंजन (डब्ल्यूएजी9एचसी/32904) मंगलवार को देश सेवा के लिए चिरेका के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर इंजन को रवाना किया गया। इस मौके वरीय अधिकारी उपस्थित थे। कोविद-19 के सतर्कता और सुरक्षा नियमों का भी ख्याल रखा गया। विदित हो कि इससे पहले कोविड-19 काल अप्रैल और मई महीने में भी 70 कार्य दिवसों में 50 रेल इंजन और अगले 50 रेल इंजन केवल 32 कार्य दिवसों में उत्पादित किए गए। इस तरह से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 102 कार्य दिवसों में 100 रेल इंजन का निर्माण किया गया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 97 दिनों में 100 रेल इंजन का निर्माण किया गया था। चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2020-21 में फिर से एक नए लक्ष्य को पार कर मील का पत्थर हासिल करने में सक्षम होगा। चिरेका ने 2018-19 और 2019-20 में क्रमश: 402 और 431 इलेक्ट्रिक इंजन का उत्पादन करके विश्व कीर्तिमान बनाया है।

chat bot
आपका साथी