भाजपा सांसद ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया

दुर्गापुर दुर्गापुर दामोदर बैराज के लॉक गेट क्षतिग्रस्त होने को लेकर राजनीति भी तेज हो गइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:08 PM (IST)
भाजपा सांसद ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया
भाजपा सांसद ने राज्य सरकार को दोषी ठहराया

दुर्गापुर : दुर्गापुर दामोदर बैराज के लॉक गेट क्षतिग्रस्त होने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बांकुड़ा के भाजपा सांसद डॉ. सुभाष सरकार ने घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया। जबकि दुर्गापुर पूर्व के माकपा सांसद संतोष देवराय ने केंद्र व राज्य सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया है।

बैराज का लॉक गेट क्षतिग्रस्त होने के कुछ समय बाद भाजपा सांसद डॉ. सरकार कोलकाता जा रहे थे। इस क्रम में बैराज में उन्होंने भी स्थिति को देखा एवं कहा कि तीन साल पहले एक बार घटना हुई थी, उसी समय उचित कदम उठाने की जरूरत थी, लेकिन राज्य सरकार ने क्यों नहीं कदम उठाया। एक बार फिर वैसी ही स्थिति हुई है, जिसके लिए राज्य सरकार दोषी है। वहीं माकपा सांसद संतोष देवराय भी स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से बैराज की मरम्मत की मांग पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जल संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेजा हूं। कोई देखनेवाला नहीं है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। छह दशक का पुराना सब गेट है, जिसे बदलकर नया गेट लगाना होगा। तृकां ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष सह विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि बेवजह राजनीति करके कोई लाभ नहीं है। पिछली घटना के बाद से राज्य सरकार बैराज के बाकी लॉक गेट को बदलने का निर्णय लिया। अलग-अलग समय पर उसका काम चल रहा है। अभी वह काम पूरा नहीं हुआ था, इस बीच फिर से लॉक गेट क्षतिग्रस्त हुआ।

chat bot
आपका साथी