हर गांव में लगेगा चापानल : बाबुल

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:32 AM (IST)
हर गांव में लगेगा चापानल : बाबुल
हर गांव में लगेगा चापानल : बाबुल

आसनसोल: आसनसोल का सांसद निर्वाचित होने के बाद गुरुवार की देर रात बाबुल सुप्रियो प्रमाणपत्र लेने सपरिवार मतगणना स्थल डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल पहुंचे। यहां डीएम शशांक सेठी ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। मौके पर बाबुल सुप्रियो के माता- पिता, पत्नी व बच्ची के साथ ही कई समर्थक भी उपस्थित थे। दोबारा निर्वाचित हुए बाबुल काफी खुश नजर आ रहे थे, उन्होंने वहां उपस्थित बीएसएफ जवानों को बेहतर ढंग से डयूटी निभाने को लेकर बधाई दी। वहीं उपस्थित सरकारी कर्मियों से भी हाथ मिलाया। मौजूद लोगों के साथ खूब सेल्फी भी खिचवाई। मौके पर बाबुल ने कहा कि प्रचार के दौरान गांवों में पानी की समस्या से रूबरू हुआ। सांसद कोष से गांवों में चापाकल लगाना प्राथमिकता होगी। उनके कार्य की प्राथमिकता में कुमारपुर ओवरब्रिज का कार्य भी है, कहा कि आसनसोल- बराकर सड़क पर कुमारपुर में ओवरब्रिज का काम रूका हुआ है। एक सप्ताह में इस कार्य को पुन: शुरू कराने का प्रयास होगा। विस्थापित दुकानदारों का पुनर्वास भी करना है। कहा कि आसनसोल स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए अभी और भी कार्य करना है। ये पूछे जाने पर कि आप संस्कृति से जुड़े है, छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए क्या आसनसोल में ऑडिटोरियम बनाएंगे। बाबुल ने कहा कि आसनसोल में एक ऑडिटोरियम बनाना चाहते है, लेकिन जमीन मिलना ही बड़ी समस्या है। बाबुल ने कहा कि उनके हर कार्य में बाधा दी जाती है, जनता भी इसे समझ रही है। यहीं कारण है कि इस बार भाजपा दो लाख मतों से जीती है। कहा कि जल्द ही आसनसोल नगरनिगम का चुनाव होने वाला है, इसी तरह बाधा दिया जाएगा तो जनता फिर अपना जनादेश सुना देगी।

chat bot
आपका साथी