ओमप्रकाश व अनुराधा को मिलेगा दो-दो लाख रुपया

संस, रानीगंज : बासंती देवी गोयनका विद्या मंदिर में बुधवार को तलवार से बढ़कर कलम विषय पर सेमिनार का आ

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 04:58 AM (IST)
ओमप्रकाश व अनुराधा को मिलेगा दो-दो लाख रुपया

संस, रानीगंज : बासंती देवी गोयनका विद्या मंदिर में बुधवार को तलवार से बढ़कर कलम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ छात्रों में कलम व टार्च का वितरण किया गया। यहां रानीगंज में जल्द से जल्द एक ग‌र्ल्स हिन्दी स्कूल खोलने पर सहमति बनी।

कोलफिल्ड्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ओमप्रकाश गनेरिवाल ने कहा कि आगामी पांच वर्षो में यहां ग‌र्ल्स स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक कमेटी बनी है। जिसमें आरपी चौधरी, डॉ. डीपी बरनवाल, अनुराधा मालिया हैं। उन्होंने स्कूल के लिए दो लाख रुपये दान देने की घोषणा की। अनुराधा मालिया ने कहा कि वैसे तो प्रत्येक क्षेत्र में लड़कियां आगे हैं। लेकिन आज उन्हें और आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने अपनी ओर से भी दो लाख रुपये दान देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस काम में समाज के और लोगों के भी आगे आने की जरूरत है। व्यवसायी उज्ज्वल पातेशरिया ने कहा कि रानीगंज के लोग ऐसे मामले में काफी उदार हैं। इस शहर में शिक्षण संस्थान की स्थापना में यहां के लोगों की भागीदारी है। इस अवसर पर शिक्षक एसएन द्विवेदी, प्रधानाध्यापिका श्रुति गांगुली आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी