छात्राओं की सुरक्षा पर कार्यशाला

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 01:00 AM (IST)
छात्राओं की सुरक्षा पर कार्यशाला

संस, दुर्गापुर : व‌र्द्धमान जिला परिषद के हॉल में छात्राओं की सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सर्वशिक्षा मिशन व जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई स्कूलों के दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष देबू टुडू ने कहा कि वर्तमान समय में छात्राएं आपराधिक लोगों का शिकार हो रही हैं। कई बार छात्राओं को गलत झांसा देकर लोग चंगुल में फंसा कर बेच देते हैं। इसके अलावा छात्राओं व युवतियों के साथ कई तरह की घटना हो रही है। जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं की अहम भूमिका है। उन्हें छात्राओं के साथ बेहतर संबंध कायम कर उन्हें सही शिक्षा देनी चाहिए। ताकि वे किसी के बहकावे में न आवें। वे उन्हें सावधान कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से जागरूकता के लिए ऐसा आयोजन काफी सराहनीय है। मौके पर एसडीपीओ अमलान कुसुम घोष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी