Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: ...हो सकता था बड़ा हादसा, फोटो के चक्कर में पैरेंट्स ने खतरे में डाली बच्चों की जान, देखें वीडियो

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 10:43 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे अपने माता पिता के साथ सड़क के किनारे लेटे मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचा रहे हैं। वह मगरमच्छ सड़क किनारे खड़ी घास में होता है और बच्चे सड़क पर उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर को लोगों को खूब गुस्सा आ रहा है और माता-पिता की लापरवाही को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।

    Hero Image
    मगरमच्छ के साथ बच्चों और उनके माता-पिता ने ली फोटो

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल लोग रील और फोटो के चक्कर में अपनी जान की परवाह किए बिना कुछ भी करने को तैयार हैं। लेकिन जब बच्चा कोई जोखिम भरा काम करता है तो माता-पिता का ये दायित्व होता है कि वह अपने बच्चे को रोकें और समझाएं। लेकिन जब मां-बाप ही बच्चों की जान खतरे में डाल दें तो इस पर क्या कहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे अपने माता पिता के साथ सड़क के किनारे मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचा रहे हैं। वह मगरमच्छ सड़क किनारे खड़ी घास में होता है और बच्चे सड़क पर उसके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

    माता-पिता की लापरवाही से हो सकता था बड़ा नुकसान

    इस वीडियो को देखकर को लोगों को खूब गुस्सा आ रहा है और माता-पिता की लापरवाही को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं। यह घटना फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क की है यहां कई तरह के वन्यजीव रहते हैं। लेकिन जब लोगों को एक मगरमच्छ सड़क के किनारे दिखा तो उसके साथ फोटो खिंचवाने दौड़ पड़ते हैं।

    लड़कियों के काफी पास था मगरमच्छ

    फोटो में साफ देखा जा सकता है कि एक तरफ एक बड़ा आदमी और उसके साथ एक छोटा बच्चा फोटो खिंचा रहा है वहीं दूसरी ओर दो लड़कियां उस मगरमच्छ के साथ फोटो खिंचा रही हैं। दो लड़कियों के काफी पास ही वह मगरमच्छ है और वह अपना मुंह फाड़े हुए है, थोड़ी देर के बाद वह अपना मुंह और फाड़ता है। लेकिन इस खतरे को बड़े लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

    लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

    एक अन्य महिला भी खतरे से बेखबर तस्वीर के लिए पोज देती दिख रही है। फिर वह एक बच्चे को अपने साथ एक और फोटो खिंचवाने के लिए बुलाती है, जबकि एक आदमी भी मगरमच्छ के पास बच्चे के साथ पोज देता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है और वायरल हो गया है। इसके बाद लोग इन लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।