घटिया निर्माण को ठेकेदार और नेता जिम्मेदार

संवाद सूत्र, पुरोला : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ शाखा रवाईं घाटी ने लोनिवि निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:03 PM (IST)
घटिया निर्माण को ठेकेदार और नेता जिम्मेदार
घटिया निर्माण को ठेकेदार और नेता जिम्मेदार

संवाद सूत्र, पुरोला : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ शाखा रवाईं घाटी ने लोनिवि निरीक्षण भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में

संघ इंजीनिययों ने भारत रत्न इंजीनियर मौक्षगुंडम विशवेशवरैया का जन्मदिन को इंजीनियर दिवस के रूप मनाया।

शनिवार को कार्यक्रम में पुरोला, बड़कोट के लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिचांई, लघु सिचांई, जल संस्थान समेत विभिन्न विभागों के जेई, एई, ईई आदि अभियंताओं ने प्रतिभाग कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज डीपी गैरोला ने इंजीनियर दिवस पर बधाई देते हुए राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी। उन्होंने वर्तमान समय में भवन, पुल, सुरक्षा दीवारों समेत विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण की गुणवत्ता में आ रही गिरावट के चलते अभियंताओं की काबिलियत पर उठते सवालों पर ¨चता जतायी। इस दौरान जिला जज ने अभियंताओं से किसी भी निर्माण की गुणवत्ता में समझौता न करने का आह्वान किया। लोनिवि के एई डीसी नौटियाल ने निर्माण में गुणवत्ता के गिरते स्तर के लिए इंजीनियरों का ब्यूरोक्रेट व राजनीतिक दबाव के कारण तनावग्रस्त होना बताया। साथ ही घटिया गुणवत्ता के लिए संबंधित नेता व ठेकेदारों को भी इसका जिम्मेदार ठहराया। इस अवसर पर मनोज रावत, धीरज मिश्रा, शिवनारायण ¨सह, पुष्पेंद्र मिश्रा, अर¨वद रावत, एमएस रावत, सौरव बिष्ट, शिवा, सोनम शिल्प आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी