हल्द्वानी,,, फोटो-1,2. हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : चंबा के पिटकुल विद्युत गृह से तिलोथ पावर हाउस को जोड़ने वाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 05:56 PM (IST)
हल्द्वानी,,, फोटो-1,2. हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, अफरा-तफरी
हल्द्वानी,,, फोटो-1,2. हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : चंबा के पिटकुल विद्युत गृह से तिलोथ पावर हाउस को जोड़ने वाली हाईटेंशन लाइन में मातली के पास आग लगी। जो मातली के जंगल में फैली। आग लगने से हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर ग्रामीणों के घरों की छत और आंगन में गिरी। जिससे गांव में भगदड़ मची। आनन-फानन डुंडा एसडीएम व ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की सूचना के बाद पिटकुल के अधिकारी देर शाम को मातली पहुंची। हाईटेंशन की तार टूटने से एलटी लाइन भी टूटी। जिससे पूरे उत्तरकाशी जनपद का लोकल ग्रिड फेल हुआ।

उत्तरकाशी के मातली में दोपहर डेढ़ बजे हाईटेंशन लाइन के टावर पर आग की ¨चगारी उठी। देखते-देखते आग की लपटें शुरू हुई तथा तेज आवाज आनी भी शुरू हुई। टावर पर लगी आग की ¨चगारी से पास के जंगल में आग फैली। लोग घरों से बाहर निकले तथा सुरक्षित स्थानों पर गए। इतने में हाईटेंशन लाइन के टावर से एक तार टूटा। जो मातली निवासी कमला राम सोनी, ममता देवी, र¨वद्र ¨सह रावत, गंभीर ¨सह, भरत ¨सह, गुलाब लाल के घर की छत और आंगन में गिरा। इस तार के टूटने से 33 केवी और 11केवी की लाइन भी टूटी। इन छोटी लाइनों पर भी काफी देर तक ¨चगारी उठती रही। इससे लोकल ग्रिड भी फेल हुआ। जिससे पूरे उत्तरकाशी जनपद में बिजली गुल हुई। मनेरी भाली प्रथम परियोजना में भी उत्पादन ठप हुआ। मातली निवासी मनवीर ¨सह रावत ने बताया कि करीब 15 मिनट तक हाईटेंशन लाइन के टावर पर आग लगी रही। जिससे लोगों को घर से भागने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अगर लोग घरों में रहते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना की सूचना पर एसडीएम सौरभ असवाल, ऊर्जा निगम के एसडीओ आरएल रतूड़ी मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि तिलोथ पावर हाउस को जोड़ने वाली पिटकुल 229केवी की लाइन का तार टूटा है। इस लाइन को पिटकुल की टीम ही ठीक करेगी। अभी लोगों से अपील की गई है कि जो टूटी लाइन है उससे 15 मीटर दूर रहने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी