हेलीकॉप्टर से पहुंचाया असीगंगा घाटी खाद्यान्न

By Edited By: Publish:Mon, 11 Aug 2014 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 11 Aug 2014 06:20 PM (IST)
हेलीकॉप्टर से पहुंचाया  असीगंगा घाटी खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जून से बारिश व भूस्खलन से अलग थलग पड़े असीगंगा घाटी में प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से खाद्यान्न पहुंचाना शुरू कर दिया है। प्रशासन की टीम ने पिलंग क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से रेकी भी की।

बारिश व भूस्खलन से सड़क व संपर्क मार्ग बुरी तरह बाधित होने के कारण असीगंगा घाटी पूरी तरह अलग थलग पड़ी है। घाटी के सात गांव की करीब तीन हजार की आबादी के सामने खाद्यान्न व जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की समस्या पैदा हो गई है। इसमें सबसे बुरा हाल भंकोली गांव का है। यहां जून माह से राशन नहीं पहुंचा है। इस स्थिति को देखते सोमवार को सरकार की ओर से जिला प्रशासन को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया। हेलीकाप्टर से मातली हेलीपैड में भंकोली में 56 कुंतल खाद्यान्न उतारा गया। इसके अलावा संसदीय सचिव व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण व जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भूविशेषज्ञों की टीम के साथ हेलीकॉप्टर से पिलंग क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। इस क्षेत्र में भी पिलंग, जौड़ाव, सिल्ला व स्याबा जैसे दूरस्थ गांव अलग थलग पड़े हैं। पैदल रास्तों पर बेहद जोखिम होने के कारण इन गांवों में भी खाद्यान्न समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप है। एसडीएम केके सिंह ने बताया कि अलग थलग पड़े गांवों में खाद्यान्न पहुंचाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। इसके अलावा पैदल रास्तों को भी जल्द दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे खच्चरों या मजदूरों से जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी