छात्र-छात्राओं ने किया लाखामंडल का भ्रमण

पुरोला राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के कक्षा एक से कक्षा पांच तक के करीब 36 छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 07:11 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने किया  लाखामंडल का भ्रमण
छात्र-छात्राओं ने किया लाखामंडल का भ्रमण

पुरोला : राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के कक्षा एक से कक्षा पांच तक के करीब 36 छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने पांडव कालीन ऐतिहासिक धरोहर लाखामंडल का भ्रमण कर महाभारत कालीन संस्कृति का अध्ययन किया। लाखामंडल लाक्ष्य गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। उन्होंने लाक्ष्य गृह प्रांगण में तांदी, हारूल नृत्य किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पांडव कालीन मंदिरों, गुफाओं व लाक्ष्य गृह में स्थित संग्रहालय में पौराणिक मूíतयों, हथियारों, लाखामंडल से पांडव के इतिहास से जुड़ी कथाओं के बारे में अपने मार्ग दर्शक अध्यापकों से जानकारी ली। उन्होंने वहां शिवलिग के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगवीर सिंह जयाड़ा, उदय सिंह चौहान, अरूण सेमवाल, संगीता चौहान आदि शामिल थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी