मोरी में खुलेगा महाविद्यालय

प्रदेश के सहकारिता उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)व जिले के प्रभार ने पत्रकार वार्ता की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मोरी में खुलेगा महाविद्यालय
मोरी में खुलेगा महाविद्यालय

संवाद सूत्र, पुरोला : प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भाजपाइयों के साथ शुक्रवार को मोरी ब्लॉक का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी का भी निरीक्षण किया। मोरी में उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक में मूलभूत समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। स्थानीय लोगों ने राज्य मंत्री से सीएचसी मोरी का उच्चीकरण, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे समेत पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों व महिला चिकित्सक की तैनाती करने की मांग की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने लोगों को मांगों के निस्तारण कर सीएचसी के जल्द उच्चीकरण का भरोसा दिया। बैठक में स्थानीय लोगों ने जर्जर और बदहाल हुए स्कूल के भवनों की समस्या भी रखी, जिस पर काबीना मंत्री ने एसडीएम, बीडीओ और खंड शिक्षा अधिकारी को एक माह में जर्जर व क्षतिग्रस्त स्कूल के भवनों के प्राकंलन भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मोरी ब्लॉक के विद्यालयों की साज सज्जा के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही सांकरी में एक माह में को-आपरेटिव बैंक शाखा खोलने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मोरी में पूर्व में की गई घोषणा महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर एसडीएम सोहन सिंह को एक माह में भूमि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुरोला में भी बीएल जुंवाठा महाविद्यालय में एमएसी कक्षाएं संचालित करने और प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर छात्रों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। मोरी-नैटवाड़-स़ाकरी लोनिवि मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ईई को एक माह में सड़क की दशा सुधारने के निर्देश दिये, इसके अलावा काबीना मंत्री ने जखोल, लिवाड़ी-फिताडी मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा, अधूरी कटिग, बेंचा-खेड़ाघाटी पुल निमार्ण में हो रही देरी को लेकर प्रतिनिधियों की शिकायत पर पीएमजीएसवाइ से जांच का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, सतेंद्र राणा, पूर्व विधायक मालचंद, जयचंद सिंह, सूरज सिंह, सोबेंद्र सिंह, दुर्गेशलाल, महावीर राणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी