कम बीज, पानी से करें धान उत्पादन

नौगांव: स्वैच्छिक संस्था ¨हसर के मास्टर ट्रेनर जगजीवनराम और बरफिया लाल ने गांवों के खेतों में जाकर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 05:43 PM (IST)
कम बीज, पानी से  करें धान उत्पादन
कम बीज, पानी से करें धान उत्पादन

नौगांव: स्वैच्छिक संस्था ¨हसर के मास्टर ट्रेनर जगजीवनराम और बरफिया लाल ने गांवों के खेतों में जाकर किसानों को प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि कम बीज, कम पानी, कम मेहनत से हम अधिक उत्पादन कर सकते हैं। साथ ही इस विधि से जैविक उत्पादन भी ले सकते हैं। संस्था सचिव स्वतंत्री बधानी ने बताया कि उनकी ओर से इस समय 85 काश्तकारों के साथ यह विधि अपनाई गई है। काश्तकारों को इस विधि को अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी गई। भूमि संरक्षण अधिकारी आर प्रसाद ने काश्तकारों को इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिला पंचायत सदस्य विमला रावत ने इस विधि को अपनाने से कार्य बोझ कम होने वाले समय की बचत बताई। इस मौके पर विजयपाल रावत, बाबू देवी, राजकुमारी, विजया, सुरेश रमोला, अलेजा रावत, रामप्यारी, रामपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी