छात्रों को वितरित की मदद

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से 14 छात्र छात्राओं व एक विकलांग छात्र को नकद

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 04:51 AM (IST)
छात्रों को वितरित की मदद

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से 14 छात्र छात्राओं व एक विकलांग छात्र को नकद धनराशि के साथ घरेलू सामान वितरित किया गया।

सोमवार को पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे 14 बच्चों को एक हजार रुपये नकद, एक प्रेशर कुकर, एक स्वेटर वितरित किया गया। जूनियर हाईस्कूल छैजुला के विकलांग छात्र पवन को भी इतनी ही मदद दी गई। दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी पढ़ने की लगन से प्रभावित होकर सौम्यकाशी रोटरी क्लब की ओर से उसे मदद प्रदान की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार नौटियाल ने बताया कि क्लब बीते चार सालों से ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिनके पिता का निधन हो चुका है उन्हें मदद कर रहा है। क्लब के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र दत्त उनियाल ने बांटी गई सामग्री एकत्र करने में मदद के लिए तस्दीक अहमद, राजकुमार फगवाड़ा को धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस मौके पर क्लब के सचिव सुमन कुमार रावत, डॉ. आरपी सिंह, प्रताप पोखरियाल, रजनी चौहान, राकेश सेमवाल, अंकित उप्पल समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी