अपराध के मकड़जाल मे रम्पुरा के युवा

मलिन बस्ती रम्पुरा का युवा अपराध के मकड़जाल में फंसता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:27 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:27 AM (IST)
अपराध के मकड़जाल मे रम्पुरा के युवा
अपराध के मकड़जाल मे रम्पुरा के युवा

संदीप जुनेजा, रुद्रपुर

मलिन बस्ती रम्पुरा का युवा अपराध के मकड़जाल में फंसता जा रहा है। हाथ में कलम के बजाय उन्होंने चोरी की बाइक, तमंचे व नशे की पुड़िया थाम ली है। ये हालात तब हैं, जब रम्पुरा बस्ती कोतवाली के ठीक सामने है।

बीते दिनों रम्पुरा से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई थी। अवैध हथियारों का प्रयोग भी वहां आम है। अब युवाओं से बरामद चोरी की 14 बाइक से संकेत मिल रहा है कि इस क्षेत्र के युवा अपराध के मकड़जाल में फंस गए हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने निकनेम रखने शुरू कर दिए हैं। वे अक्सर उन्हीं नामों का प्रयोग आम बोल चाल की भाषा में करते हैं। ताकि पुलिस के हाथ उन तक न पहुंच सके। पकड़े गए बाइक लिफ्टरों में राहुल को कांछा व विशु को ढोलक नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही उनके अन्य साथियों के नाम भी चपटा, बंदर आदि रखे हैं।

---

गैंगस्टर की कार्रवाई

पकड़े गए बाइक लिफ्टरों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मजबूत कागजी कार्रवाई के लिए पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। गिरोह का सरगना राहुल उर्फ कांछा पूर्व में दो बार बाइक चोरी में जेल जा चुका है। वर्जन .....

बाइक लिफ्टर गिरोह ने जनता का जीना हराम कर दिया था। अब आम आदमी को राहत मिलेगी। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस तैयारी कर रही है। -प्रमोद कुमार, एसपी क्राइम ऊधम सिंह नगर

chat bot
आपका साथी