रंजिश में बाजपुर की महिला के स्वजनों पर आपत्तिजनक पोस्ट

बाजपुर में पुरानी रंजिश में इंटरनेट मीडिया के जरिये आपत्तिजनक पोस्ट कर महिला को किया जा रहा परेशान।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:43 PM (IST)
रंजिश में बाजपुर की महिला के स्वजनों पर आपत्तिजनक पोस्ट
रंजिश में बाजपुर की महिला के स्वजनों पर आपत्तिजनक पोस्ट

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पुरानी रंजिश में इंटरनेट मीडिया के जरिये आपत्तिजनक पोस्ट कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने साइबर क्राइम रुद्रपुर में शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा के अंतर्गत एक गांव में निवासरत महिला ने प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना रुद्रपुर को संबोधित तहरीर में कहा है कि उसकी देवरानी ने कुछ लोगों पर लूटपाट व मारपीट से संबंधित एक मुकदमा थाना बेतालघाट नैनीताल में करवाया है। जिसमें अभी जांच प्रचलित है, इस मामले में वह अपनी देवरानी की पैरवी कर रही है। जिसके चलते आरोपित उससे भी रंजिश रखते हैं। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते एक आरोपित ने 22 नवंबर को पीड़िता के पति, देवर, जीजा आदि के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें अन्य आरोपितों ने इस पोस्ट को लाइक करते हुए कमेंट्स किए हैं। इंटरनेट मीडिया पर हुई इस पोस्ट को बहुत से लोगों द्वारा देखा गया है जिस कारण उसके पति का सामाजिक रूप से तिरस्कार हो रहा है। आरोपित इस पोस्ट के जरिए विदेश में रह रहीं उसकी दो बेटियों के बारे में भी तमाम तरह की आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं। जिससे पति व परिवार के अन्य सदस्य मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। तहरीर में आरोपितों पर चार करोड़ रुपयों की मांग करने का आरोप भी लगाया गया है। पीड़िता के अनुसार मामले की जानकारी होने पर विदेश में रह रही दोनों बेटियों ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, डीजीपी उत्तराखंड, डीआईजी कुमाऊं व पीएमओ तथा भारतीय उच्च आयोग आदि में भी कर दी है। वहीं पुलिस ने साइबर थाना प्रभारी के निर्देश पर तहरीर में नामजद संतोख सिंह भंगू निवासी ग्राम विक्रमपुर के खिलाफ धारा 384 आईपीसी व 67 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधित) 2000 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी