कॉल सेंटर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

कॉल सेंटर खोलने के नाम पर महिला से लाखों की धोखाधड़ी कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 04:37 PM (IST)
कॉल सेंटर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
कॉल सेंटर के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

कॉल सेंटर खोलने के नाम पर महिला से लाखों की धोखाधड़ी कर दी गई। यही नहीं, 21 लाख रुपये का भुगतान भी रोक दिया गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक अबिशा ई सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आसिन आरिफ पत्नी मो.आरिफ ने तहरीर में कहा था कि 2018 में उसकी मुलाकात बरेली निवासी शिवम कुमार से हुई थी। इस दौरान शिवम ने उसे वोडाफोन कॉल सेंटर खोलने का सुझाव दिया। साथ ही सेंटर खोलने के लिए कागजात और कम्प्यूटर के नाम पर 30 हजार रुपये ले लिए। इस दौरान शिवम के जरिये वह बरेली के ही आरिश खान से मिली, जिससे पता चला कि शिवम उसे धोखा दे रहा है। जानकारी दी गई कि शिवम ने किसी को भी कम्प्यूटर बु¨कग का आर्डर नहीं दिया है। जब शिवम को कॉल किया तो नंबर बंद मिला। आरिश ने बताया कि मुंबई की फिनिक्स इनफोटेक विश्वसनीय कंपनी है। वह उन्हें काम दिला सकता है। इस दौरान आरिश ने कुछ दिनों के लिए उससे 12 हजार रुपये उधार भी लिए। इसके बाद आरिश ने उनकी मुलाकात कंपनी की वर्षा शर्मा और रिया से कराई। उन्होंने वोडाफोन कंपनी की कॉल सेंटर प्रोसे¨सग फीस छह लाख बताई। इस पर उन्होंने 21 हजार रुपये एडवांस और 5.79 लाख रुपये 17 अगस्त 2018 को एग्रीमेंट के दौरान दिए। उन्होंने कॉल सेंटर के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर ट्रे¨नग भी दी। आरोप है कि बाद में मुंबई की फिनिक्स इनफोटेक कंपनी ने उन पर आउट बाउंस प्रोसेस कॉ¨लग के लिए दबाव बनाया। तीन नवंबर को उन्होंने फिनिक्स इनफोटेक कंपनी को 21 लाख रुपये के किए गए कार्य का बिल भेजा, जिसका भुगतान नहीं किया गया। कंपनी ने बिल रिसीव किए बगैर वापस भेज दिए। इससे वह कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं। वह आर्थिक परेशानी से जूझ रही है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के चारों आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी