तीन किलोग्राम चरस के साथ बाइक सवार दबोचा

खटीमा में पुलिस व एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग फोर्स की संयुक्त टीम ने चेकिंग कर बाइक सवार युवक से तीन किलोग्राम चरस के साथ दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 06:34 PM (IST)
तीन किलोग्राम चरस के साथ बाइक सवार दबोचा
तीन किलोग्राम चरस के साथ बाइक सवार दबोचा

संवाद सहयोगी, खटीमा : पुलिस व एंटी ड्रग ट्रैफिकिंग फोर्स की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को तीन किलोग्राम चरस के साथ धर दबोचा। आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया। उसकी बाइक सीज कर दी गई।

गुरुवार की देर रात पुलिस व एनडीटीएफ की संयुक्त टीम उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर पूरनपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान झनकईया थाने से करीब एक किलोमीटर आगे टीम ने संदेह होने पर पीलीभीत की ओर जा रहे एक बाइक सवार युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.15 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपित काकू उर्फ बलविंदर सिंह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर बाजार घाट थाना हजारा का निवासी है। उसके पास से मिली बिना नंबर की टीवीएस स्टार बाइक को सीज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपित नेपाल से चरस लेकर आया था और डिलीवरी बाजपुर में करनी थी। टीम में एडीटीएफ के उपनिरीक्षक योगेश कुमार, अनिल कुमार, बलवंत सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी