बग्घा चौवन को राजस्व गांव बनाने के लिए सीएम को मिले

संवाद सहयोगी, खटीमा : बग्घा चौवन गांव के बाशिंदों को उजड़ने से बचाने के लिए भाजपा ने ए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:22 PM (IST)
बग्घा चौवन को राजस्व गांव बनाने के लिए सीएम को मिले
बग्घा चौवन को राजस्व गांव बनाने के लिए सीएम को मिले

संवाद सहयोगी, खटीमा : बग्घा चौवन गांव के बाशिंदों को उजड़ने से बचाने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते देहरादून में गुरुवार को सांसद भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में विधायक व ग्रामीणों का शिष्टमंडल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला। जहां उन्होंने बग्घा को राजस्व गांव बनाने को पहल करने को लेकर वार्ता की। जिस पर सीएम ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि वह एक्ट का अध्ययन करेंगे जिसके बाद पूर्ण तरीके से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि बग्घा चौवन गांव का मामला विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सदन में भी रखा। विधायक ने बग्घा चौवन गांव को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने को अन्य विधायकों के साथ वे कोश्यारी के साथ सीएम से मिले। वार्त के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी सतीश्वररानंद, उमेश काऊ आदि विधायक के अलावा नंदन सिंह खायत, अमित पांडे तथा बग्घा के ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी