कुरुक्षेत्र से सैकड़ों किमी चल काशीपुर पहुंचे अल्मोड़ा के युवक

युवक कुरुक्षेत्र से सैकड़ों किलो मीटर पैदल चलकर काशीपुर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:15 AM (IST)
कुरुक्षेत्र से सैकड़ों किमी चल काशीपुर पहुंचे अल्मोड़ा के युवक
कुरुक्षेत्र से सैकड़ों किमी चल काशीपुर पहुंचे अल्मोड़ा के युवक

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कोरोना को लेकर को लेकर सबसे ज्यादा मार श्रमिकों पर पड़ी है। उत्तराखंड से पलायन कर बाहरी राज्यों में काम करने वाले पैदल ही अपने घर का रुख कर रहे हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विभिन्न होटलों तकरीबन आधा दर्जन युवक अपने घर अल्मोड़ा जाने को निकल पड़े हैं। एक समाज सेवी के माध्यम से उनके खाने का प्रबंध किया गया। इन लोगों का कहना है कि वह रेस्टोरेंट में काम करते थे वहीं सोते थे पिछले दिनों होटल बंद कर उनकी छुट्टी दे दी गई। मजबूरी में सभी दोस्त पैदल ही घर के लिए निकल पड़े।

बीती 21 मार्च को मालिक ने आधा अधूरा हिसाब कर घर जाने को कह दिया। कुरुक्षेत्र से उत्तराखंड के अल्मोड़ा तक का लगभग 800 किमी रास्ता वो भी बिना किसी वाहन के तय करना था। इन्ही युवकों में से एक अल्मोड़ा के जैती के रहने वाले विनोद नेगी ने बताया कि 23 मार्च को लगभग 100 से अधिक उत्तराखंड के युवाओं का दल पैदल ही अलग अलग झुण्ड में निकला है। भूखे प्यासे रहकर वह लगातार मंजिल की ओर चले जा रहे है। कई जगह पुलिस र्किमयीं ने उनकी मदद कर भोजन की व्यवस्था की। काशीपुर पहुंचने पर उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा भोजन कराया गया। आराम के उपरान्त सभी मंजिल की ओर निकल गए।

-------------

प्रशासन ने कहा करेंगे गाड़ी की व्यवस्था

मामले का संज्ञान जब उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को मिला तो उन्होंने कहा कि चूंकि यात्री वाहन नहीं चल रहे हैं ऐसे में इनके अल्मोड़ा जाने के लिए वाहन का प्रबंध किया जा रहा है। जिससे इनकों पहुंचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी