3.22 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज

संवाद सहयोगी खटीमा चकरपुर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 3.22 ग्राम स्मैक के साथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:33 AM (IST)
3.22 ग्राम स्मैक  के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज
3.22 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज

संवाद सहयोगी, खटीमा: चकरपुर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 3.22 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। आरोपित बरेली से स्मैक लाकर फुटकर में बेचा करता था। जिसे एलडीपीएस एक्ट में निरुद्ध किया गया है। चकरपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार, आरक्षी कैलाश, उमेश राज, रघुनाथ गोस्वामी व राजेंद्र कुमार सोमवार की देर शाम गश्त पर थे। इस दौरान वह नदन्ना नहर पुलिया से गांव को जाने वाली रोड पर पहुंचे। तभी नदन्ना गांव की ओर से एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। जो पुलिस को देख कर पीछे की ओर भागने लगा। जिसे टीम ने घेराबंदी कर दबोचा लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पैंट की जेब में प्लास्टिक की छोटी सी पन्नी में रखी हुई 3.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम उत्तर प्रदेश के न्यूरिया पीलीभीत के ग्राम सिमरिया गौसू का दलपति बताया। उसके पास के 1100 रुपए भी नकदी भी बरामद हुई। पूछने पर उसने बताया कि वह बरेली के एक व्यक्ति से स्मैक लाया था। जिसे वह गांव में फुटकर में बेचता था। इस पर पुलिस ने उसकी बाइक संख्या-यूके06एजी2520 को सीज कर दिया। एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध किया गया। चौकी प्रभारी कुमार ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी