बिना आदेश की छुट्टी, बीईओ तलब

गदरपुर: पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर बिना आदेश के राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 05:00 AM (IST)
बिना आदेश की छुट्टी, बीईओ तलब

गदरपुर: पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर बिना आदेश के राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज में अवकाश कर दिया। सूचना पर तहसीलदार/डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्र ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कालेज बंद मिले। इस संबंध में उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को तलब कर प्रधानाचार्यो से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये हैं।

मंगलवार को तहसीलदार/डिप्टी कलेक्टर मिश्र को सूचना मिली कि राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज में बिना आदेश के छुट्टी कर दी है। इस पर हरकत में आई तहसीलदार ने खंड शिक्षाधिकारी एसएन वर्मा के साथ दोनों कालेजों का में छापा मारा। छापे के दौरान दोनों कालेजों में न तो प्रधानचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे और न ही विद्यार्थी। इस पर तहसीलदार ने खंड शिक्षा अधिकारी वर्मा को तलब कर दोनों कालेजों के प्रधानाचार्यो से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं। उधर राबाइंका की प्रधानाचार्य माया चनयाना ने बताया कि स्कूल सुबह दस बजे तक खुला। अन्य स्कूलों में छुट्टी होने की सूचना पर कुछ अभिभावक कालेज में आ गये और उन्होंने भी छुट्टी करने को कहा। इस पर छुट्टी कर दी गई।

chat bot
आपका साथी