कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कीर्तिनगर ब्लॉक का गांव सील, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 27 की होगी जांच

कीर्तिनगर ब्लॉक निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गांव को सील कर दिया गया है। युवक दस मई को गुरुग्राम से लौटा था।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 03:58 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कीर्तिनगर ब्लॉक का गांव सील, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 27 की होगी जांच
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कीर्तिनगर ब्लॉक का गांव सील, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में 27 की होगी जांच

टिहरी, जेएनएन। टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद गांव को सील कर दिया गया है। गांव में बाहर से आए किसी शख्स को आने और न ही गांव से किसी शख्स को बाहर जाने की इजाजत होगी। 

टिहरी जिले में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया है। दरअसल, कीर्तिनगर ब्लॉक के एक गांव निवासी  युवक बीती 10 मई को गुरुग्राम से अपने रुद्रप्रयाग निवासी एक दोस्त के साथ उत्तराखंड वापस लौटा था। एसडीएम संदीप तिवारी ने बताया कि गांव को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग युवक के साथ बस में कीर्तिनगर आए 27 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। एसडीएम संदीप तिवारी ने बताया कि उन लोगों की सूची निकाली जा रही है। जिले में पहला कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। साथ ही लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम से आने के बाद युवक को होम क्वारंटाइन किया गया था। इस बीच उसे पता चला कि अपने जिस चाचा के साथ वो वहां रह रहा था वो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद युवक अपने आप ही 16 मई को बेस अस्पताल में एडमिट हो गया था और फिर श्रीनगर के बेस अस्पताल में सैम्पल जांच के लिए दिया गया। मंगलवार शाम युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, 115 हुई संक्रमितों की संख्या

युवक के गांव और अन्य घरवालों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जाएगी। साथ ही युवक की पूरी ट्रेवल हिस्ट्री और इस दौरान वह किस-किस से मिला इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। युवक के रुद्रप्रयाग निवासी दोस्त की तलाश भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में एक ही दिन में 14 लोग मिले पॉजिटिव, बढ़ीं मुश्किलें

chat bot
आपका साथी