जिला अस्पताल में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : विधायक धन ¨सह नेगी ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। इस द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
जिला अस्पताल में जल्द  शुरू होंगे ऑपरेशन
जिला अस्पताल में जल्द शुरू होंगे ऑपरेशन

संवाद सहयोगी, नई टिहरी : विधायक धन ¨सह नेगी ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक सहित अस्पताल भवन में हो रहे पानी के रिसाव को रोकने को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि अस्पताल के आपरेशन भी शीघ्र शुरू होंगे जिससे सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

गुरुवार को विधायक धन ¨सह नेगी ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों सहित पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने पाया कि अस्पताल भवन में कई जगह पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने इसे शीघ्र ठीक कराने के साथ ही अस्पताल में नियमित साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि अस्पताल में शीघ्र आपरेशन थियेटर शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इसके लिए विधायक निधि से धन भी उपलब्ध कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीनें काफी पुरानी हैं, जिसके चलते इनमें आए दिन कोई न कोई दिक्कत बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजी हेल्थ को पत्र लिखा जाएगा। विधायक ने यहां पर चिकित्सकों के अर्ध निर्मित आवासीय भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने बताया कि जिला अस्पताल को सात डाक्टर मिल गए हैं और सभी ने पदभार ग्रहण कर लिया है जिससे अब स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी। विधायक नेगी ने कहा कि निरीक्षण में जो भी कमियां पाई गई हैं, उससे सीएमओ को अवगत कराते हुए इनके शीघ्र निराकरण को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह एक माह बाद पुन: अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यदि निरीक्षण में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जिला अस्पतल के सीएमएस सीपी त्रिपाठी, प्रमुख जाखणीधार बेबी असवाल, गोपीराम चमोली, विनोद रतूड़ी, मायाराम थपलियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी